source: zarika
हर व्यक्ति सुन्दर दिखना चाहता है चाहे बह औरत हो या मर्द, इसके लिए बाजार से महंगी क्रीम भी खरीद ले आते हैं लेकिन इनसे साइड इफ़ेक्ट होने का खतरा रहता है और हर व्यक्ति इतनी महंगी क्रीम नहीं खरीद सकता| पुराने समय से ही लोग चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए घरेलू चीजों का प्रयोग करते आ रहे हैं और इनसे किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते| यह चीजें हमें रसोई घर में आसानी से मिल जाती हैं| कई तरह के फेस पैक भी घर में ही त्यार किए जा सकते हैं|
* पानी:
पानी का मनुष्य के शरीर में बहुत महत्व है और अधिक से अधिक पानी पीना चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में बहुत लाभकारी है| सुबह उठके पानी पीने से चेहरे पर निखार के साथ-साथ पेट की कई बिमारिओं से भी निजात मिलती है|
* टमाटर:
टमाटर त्वचा/skin में चमक लाता है, एक टमाटर काट लें और उसके आधे हिस्से को चेहरे पर 10 मिनट तक रगड़ लें | यह स्क्रबर का काम करता है| तैलीय त्वचा के लिए 2 स्पून टमाटर का रस, 2 स्पून खीरे का रस मिला लें और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें फिर ठन्डे पानी से धो लें चेहरा चमक उठेगा|
* हल्दी:
हल्दी एक ऐसा मसाला है जो हर तरह के खाने में पड़ता है यह केबल मसाले का काम ही नहीं करता बल्कि यह त्वचा(skin) को सुन्दर बनाने का काम भी करती है| हल्दी बहुत गुणकारी है| हल्दी पाउडर लें, उसमें निम्बू की कुछ बूंदे डाल लें और चेहरे पर लगा लें,10 मिनट के बाद धो लें इससे चेहरे पर चमक आ जाएगी| चेहरे पर पिम्पल आ गए हैं तो हल्दी पाउडर, चन्दन और पानी मिला कर पेस्ट त्यार कर लें और चेहरे पर लगा दें| 15 मिनट के बाद धो लें इससे पिम्पल जल्दी ही ठीक हो जाते हैं|
* शहद:
शहद बहुत लाभकारी माना गया है, शहद त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है| 1 स्पून शहद,1 स्पून मुल्तानी मिट्टी,1 स्पून गुलाब जल ,1 स्पून संतरे का रस, इन् सब को मिलाकर एक पैक तयार कर लें फिर चेहरे पर लगा लें| 10 मिनट तक लगा हुआ रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें इससे चेहरे की स्किन टाइट रहती है और चेहरे पर चमक भी आती है| एक चमच्च शहद भी चेहरे पर लगा सकते हैं| इससे त्वचा में खीचाब आता है|
* बेसन:
बेसन का प्रयोग रसोई घर में आम होता है और यह हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है| तैलीय त्वचा के लिए 2 स्पून बेसन में गुलाब जल की बूंदे मिला लें इसको चेहरे और गर्दन पर लगा लें, 15 मिनट तक सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें इससे चेहरे और गर्दन की सफाई हो जाएगी|
शुष्क त्वचा के लिए 1 स्पून बेसन,1 स्पून शहद,1 स्पून दूध, आधा स्पून हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं| 15 मिनट के बाद धो लें चेहरे पर नमी आ जाएगी|

No comments:
Post a Comment