शरीर में गर्मी होने के लक्षण
* चक्कर आना
* उल्टी आना
* घमोरियां होना
* नकसीर और दस्त होना
गर्मी से बचने के घरेलू उपाय:
* पानी में निम्बू और नमक मिला कर दिन में दो-तीन बार पीएं, लू का खतरा कम हो जाता है |
* 1 चमच्च आंवले के रस में पुदीना डाल कर पीएं, इससे शरीर से गर्मी ख़त्म होती है|
* पानी अधिक से अधिक पीएं|
* खाने में मसालों का कम प्रयोग करें|
* प्याज अधिक खाने से भी लू नहीं लगती|
* यदि किसी को लू लग गई है तो उसके हाथों और पैरों की तलियों पे प्याज का रस मल दें, लू उतर जाएगी|
* छाछ में जीरा और नमक डाल कर पीने से गर्मी दूर होती है|
* गर्मी के मौसम में ज्यादा भारी और बासी खाना न खाएं|
* संतरे का रस, दही, लोक्की, निम्बू, तरबूज, खीरा और पुदीने का अधिक प्रयोग करें|
* जौ और चाबल के आटे की रोटी खाएं|
* सूती और हल्के रंग के कपड़ें पहनें।



ReplyDeletebahut acha post hai. नीम के फायदे और लाभ