हर व्यक्ति चाहता है कि वह पतला और फिट दिखे| इसके लिए वह हर तरह की कोशिश भी करता है लेकिन कुछ खास फायदा नहीं होता| इसका मतलब है कि उसको अपने खान-पान और दिनचर्या में परिवर्तन लाने की जरूरत है| हमें कौन सी चीजें खानी चाहिए और कौन सी नहीं इन बातों का खास ध्यान रखना पड़ेगा|
क्या न खाएं -
* नमक और मीठा कम खाएं
* कोल्ड्ड्रिंक न पीएं
* घी न खाएं
* दबाइयां कम खाएं
मोटापा कम करने के उपाय:
* नींबू
नींबू बहुत सी बीमारियों में फायदेमंद होता है| एक गिलास गुनगुने पानी का लीजिए इसमें थोड़ा नींबू का रस और शहद मिलाकर पीएं| ऐसा रोज करें इससे बजन कम होने लगता है|
* शहद
एक गिलास ठन्डे पानी में दो चमच्च शहद मिला लें और प्रतिदिन सुबह उठ कर पीएं इससे मोटापा कम होने लगता है और पेट भी साफ रहता है|
* जौ और चने का आटा
* ग्रीन टी
ग्रीन टी पीने से पाचन शक्ति ठीक रहती है और यह बजन कम करने में सहायक होती है| यदि मोटापा कम करना है तो दूध बाली चाय नहीं पीनी चहिए| ग्रीन टी को दिन में दो बार पीएं|






ReplyDeletebahut acha post hai. नीम के फायदे और लाभ